Delhi MCD ELECTION: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के सभासदों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों के बीच कई दिनों से तनातनी चली आ रही थी। पिछले दिनों दिल्ली में हुए में मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने आ गए। ‌गुरुवार को भी एमसीडी में दोनों के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई थी।

शुक्रवार को सिविक सेंटर में काउंटिंग के दौरान एक वोट को मेयर ने अनवैलिड घोषित कर दिया था। इसके बाद मेयर ने रीकाउंटिंग का आदेश दिया। इसी आदेश के बाद हंगामा शुरू हो गया। पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में कई पार्षद घायल हो गए। एक पार्षद की हालत खराब हो गई। स्टैंडिंग कमेटी के चुने हुए सदस्यों की पहली लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार कर दिया तो रिकॉउंटिंग के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से मना कर दिया।

इस पर मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत हो गई । दोनों के बीच हुई तनातनी के दौरान भाजपा पार्षदों ने अनवैलिड वोट को वैलिड करने की मांग की तो मेयर ने कहा कि अनवैलिड वोट को मान्य नहीं कर सकते। इस पर भाजपा पार्षद टेबलों पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद आगे बढ़े तो दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई।

दिल्ली एमसीडी में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस पूरे हंगामे के बाद स्थायी समिति का शुक्रवार हुआ चुनाव मेयर ने रद्द घोषित कर दिया है। 27 फरवरी की सुबह 10 बजे फिर से सदन की बैठक बुलाई गई है उसमें नए सिरे से होगा चुनाव।