fire-in-esi-hospital-noida

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) में गुरुवार सुबह आग लग गई है। सूचना के मुताबिक आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी। लेकिन धुआं 8वीं और 9वीं मंजिल तक भर गया। आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग के कारण चारों ओर धुआं फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कत हो रही है। जानकारी के मुताबिक करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। स्टाफ को निकाल लिया गया है।