इंदिरापुरम : इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 स्थित रामलीला मैदान में चल रहे 9वें महाकौथिग के चौथे दिन का शुभारंभ आज अंतर-विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ. लोकनृत्य प्रतियोगिता मे धर्म पब्लिक स्कूल नोएडा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि राम कृष्ण इंस्टीट्यूट दूसरे स्थान पर रहा.
इस अवसर पर मेले में रोटरी क्लब वैशाली द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया. जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. शाम के सत्र के आयोजनकर्ता दिगमोहन नेगी व हरिदत्त भट्ट रहे. जिसमें डॉक्टर स्वराज विद्वान सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (भारत सरकार दिल्ली) द्वारा दीप प्रज्वलित कर शाम की संध्या का शुभारंभ किया गया. संध्या सत्र में आज वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के जन्मदिन के अवसर पर “शौर्य को नमन” कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर दर्शक दीर्घा को झूमने पर मजबूर कर दिया.
महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने दिव्यांगों को निरंतर प्रोत्साहित करने का आवाहन किया. इस अवसर पर कल्पना चौहान, इंदिरा चौधरी, सुनील भंडारी, रजनी जोशी आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: