ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में गुरुवार 12 नवंबर को लगने वाली जल अदालत स्थगित कर दी गई है। अब अगली जल अदालत 19 नवंबर को होगी। जिसमें सेक्टर अल्फा-1, 2, गामा 1, 2, बीटा 1, 2 व डेल्टा 1, 2, 3 सेक्टर के आवंटियों के पानी के बिलों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जाएगा। वहीं 26 नवंबर को सेक्टर पी-1 से लेकर 6 तक व चाई-फाई, 3 दिसम्बर को सेक्टर ईटा 1,2, ओमीक्रान 1, 1ए, 2, 3, जू-1, 2, 3 के आवंटियों की समस्याएं सुनी जाएंगी। 10 दिसम्बर को सेक्टर म्यू 1, 2, सेक्टर 32, 33, 36, 37, सिग्मा, 1 से चार तक के आवंटियों तथा 17 दिसम्बर को सेक्टर 2, 3, 10, 12, स्वर्णनगरी, केपी-4, जीटा-1 व केपी 5 के आवंटियों की पानी की समस्याओं को निदान किया जाएगा।