Mansi Negi won gold in National Athletics Championship

विगत कुछ वर्षों में उत्तराखंड की माटी से निकलकर कई युवा खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर अपना नाम रोशन किया है। ‌आज लगभग सभी खेलों में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं। इसके साथ राज्य में खेलों को लेकर कुछ वर्षों में एक नई उर्जा का उदय हुआ है।

पिछले साल नवंबर महीने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की नई खेल नीति को मंजूरी दे दी थी। नई नीति में खेल सुविधाओं के विकास, कम उम्र से ही खिलाड़ी तैयार करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पर फोकस करना है। मौजूदा कई खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। ‌टीम इंडिया के विकेट कीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, और हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार खेल की बदौलत देवभूमि का मान बढ़ा रहे हैं। अब ऐसे ही उत्तराखंड की एक और होनहार बेटी मानसी नेगी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बड़ी सफलता हासिल की है।

मानसी ने गुजरात के नाडियावाड में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में परचम फहराया है। ‌ देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की खिलाड़ी मानसी नेगी ने गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। मानसी ने 10 किलोमीटर वाकिंग रेस में 49 मिनट 54 सेकंड में पूर्ण कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही मानसी नेगी का चयन विश्व चैम्पियनशिप अंडर-20, के लिए हुआ है। बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 6 अगस्त को कोलंबिया में किया जाएगा। मानसी नेगी उत्तराखंड के के सीमांत जनपद चमोली के मझोठी गांव की रहने वाली हैं। मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का कुछ वर्षों पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से मानसी की मां ने ही गोपेश्वर में रहकर मानसी का पालन पोषण किया। बचपन से ही मानसी के अंदर स्पोर्ट्स की ललक थी। इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था।

इससे पहले शुक्रवार को चंपावत के सचिन ने भी 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 10 हजार मीटर रेस वॉक जूनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था।