Cloud-burst-in-Pauri-Garhwal

Cloud burst in Pauri Garhwal:  उत्तराखंड में कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग पहले ही राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी कर चुका है। इसबीच पौड़ी जनपद के चाकीसैंण तहसील अंतर्गत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के पैतृक गांव नौगांव-चलूड़ी में बादल फटने की घटना की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल देर रात खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में बादल फटने से दो-तीन गौशालाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। जिसके चलते कई पशुओं की गौशालाओं के मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

कंडारस्यूं पट्टी के पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब एक बजे क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हुई। इससे कंडारस्यूं पट्टी के नौगांव-चलूड़ी गांव निवासी दौलत सिंह की दो गौशालाएं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इन गौशालाओं में बंधी 45 बकरियां, दो बैल, एक दूध देने वाली गाय, दो गाभिन गाय व एक बछड़े की मलबे में दबने से मौत हो गई।

इसके अलावा सोबत सिंह पुत्र झगड़ सिंह की गौशाला भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई। उनकी गौशाला में दो बैल व तीन बकरियों की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा एक दुधारू गाय व एक बछड़ा घायल हुआ है।

दयाल सिंह पुत्र चंद्र सिंह की तीन बकरियां, जो कि वीर सिंह पुत्र दौलत सिंह की गौशाला में बंधी थी, उनकी भी मलबे में दबने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही यूकेडी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मोहन काला अपने आज के चौथान, ढौडियालस्यूं का भ्रमण कार्यक्रम को निरस्त कर नौगांव पहुंचे गए है। जहां उन्होंने मौके का जायजा लेकर इसकी पूरी जानकारी शासन-प्रशासन को दी है। इसी के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गौशालाओं में फंसे पशुओं को निकालने के लिए सहयोग कर रह है। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। स्थानीय लोगों की मदद से खोज और बचाव कार्य शुरू किया।

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की आशंका है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में कहीं कहीं भारी बारिश की है संभावना व्यक्त की गई थी। वहीँ छह, सात और आठ अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का है अनुमान था।

यह भी पढ़ें:

नाम की चर्चा : देवभूमि की बेटी के रेस्ट्रो ‘प्यारी पहाड़न’ ने पकड़ा तूल, समर्थन में उतरे नेता, जा‍निए पूरा मामला