पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम थनुल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में 8 मार्च को महा शिवरात्रि पर्व अन्य वर्षो की भांति धूमधाम मनाया जाएगा। 8 मार्च को ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है। जो कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरे विश्व में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह संयोग की बात है कि महाशिव रात्रि एवं मां लक्ष्मी के रूप में सबकी की पूज्यनीय मातृशक्ति के लिए विशेष दिन है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया की 8 मार्च को महाशिव रात्रि पर धार्मिक पावन पर्व के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर मुख्यतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, विकासखंड के ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, लोक गायक अनिल बिष्ट, समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान सतपुली जगदंबा डांगवाल, लघु उद्यमी एवं दिल्ली के समाजसेवी आनंद सिंह नेगी, सतपुली के समाजसेवी एवं उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान एवं उनका परिवार अतिथि के तौर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावित है।

जिसमे सांसद तीरथ सिंह रावत ने दूरभाष पर बताया कि वह अस्वस्थ होने का कारण महा शिवरात्रि पर थानेश्वर धाम नही पहुंच सकेंगे। उन्होंने थानेश्वर महादेव मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर शुभकामनाए दी और बताया कि स्वस्थ होने पर शीघ्र महादेव के दर्शन करेंगे। महाशिव रात्रि पर इस वर्ष भंडारा का आयोजक ग्राम थनुल निवासी श्रीमती बुथा देवी अपने परिवार की सुख समृद्धि लिए भंडारा का आयोजन कर रही है।  रिपोर्ट जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार