covid restriction liftedin GBN

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना महामारी के कारण लगी पाबंदियों से परेशान मल्टीप्लेक्स संचालक, रेस्टोरेंट कारोबारियों एवं जिम संचालकों के साथ-साथ जिम करने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। करीब 36 दिन बाद जिला प्रशासन ने जनपद में लागू की गईं पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1,000 से कम हो गई है। जिसके बाद राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए जिले से पाबंदी हटा ली गई हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित जनपद के सभी सिनेमा हाल, जिम और रेस्टोरेंट को कल यानी 12 फरवरी से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत खोलने की इजाजत दे दी है।

जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि बाजारों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए यदि केस बढ़े तो दोबारा से पाबंदी लगा दी जाएंगी। सभी को कोविड के अनुरूप व्यवहार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। जनपद में 844 सक्रिय मामले है। विगत 24 घंटे में 57 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं, 223 मरीजों ठीक हुए।