hyderabad gangrape encounter

हैदराबाद से बड़ी खबर आ रही है। महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के सभी चारों आरोपी आज 10 दिन बाद एनकाउंटर में मारे गए हैं। हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बतादें कि बीते 27 नवम्बर को हैदराबाद की एक महिला डॉक्टर को 4 दरिंदों ने गैंगरेप के बाद जिन्दा जला दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हिरासत की मांग की तो आरोपियों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था।

शुक्रवार सुबह पुलिस जांच के लिए चारों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। वहां से भागने की कोशिश में चारों पुलिस की गोलियों के शिकार बने। पुलिस ने चारों आरोपियों शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इन चारों आरोपियों को पुलिस ने नैशनल हाइवे 44 पर ठीक उसी जगह मार गिराया, जहां इन्होंने जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। घटना सुबह 3 बजे से 6 के बीच की है।

चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद हैदराबाद रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो गए हैं। मैं सरकार और पुलिस का शुक्रिया करता हूं। मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी।