देहरादून: सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान द्वारा रविवार को संस्थान का 60वां स्थापना दिवस तथा डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस समरोह के मुख्य अतिथि बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक के. रवि रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारतरत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद संस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्यों सतीश कुमार, उमेश कुमार एवं जगदीश कुमार ने समाज के पिछ्डे वर्ग के विकास में भारतरत्न बाबा साहब अंबेडकर के महत्वपूर्ण योगदान की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. अंबेडकर ने जीवनभर दलितों एव महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया।
सीएसआईआर- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा संस्थान की हाल की मुख्य उपलब्धियों, जैसे कि 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर बायोजेट इंधन से प्रचलित उड़ान, दक्षिण अफ्रीका एवं सार्क देशों के प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी।
अमर कुमार जैन, प्रमुख ट्राइबोलॉजी तथा दहन एवं अनुसंधान योजना और परियोजना मॉनिटररन ने संस्थान के स्थापना दिवस तथा संस्थान की स्थापना से अब तक की संस्थान की 60 वर्षों की विकास यात्रा की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने संस्थान द्वारा हाल ही में विकसित पीएनजी बर्नर से आम आदमी को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इससे एलपीजी बर्नर की तुलना में इंधन की काफी बचत होगी, जिससे आर्थिक रूप से आमजन को लाभ होगा और प्रदूषण एवं हरित ग्रह प्रभाव को कम करने में भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर पीएनजी बर्नर के होलोग्राम वाले लोगो का भी विमोचन किया गया। इस लोगो को सीएसआईआर-आईआईपी द्वारा विकसित पीएनजी बर्नर डिजाइन आधारित सभी देशीय पीएनजी गैस चूल्हों पर लगाना अनिवार्य होगा।
मुख्य अतिथि के रवि, ने ‘मानव सामर्थ्य- उन्मोचन’ पर एक बेहद ज्ञानवर्धक एवं रोचक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने मुख्यतः व्यक्ति को आत्मविश्वास से पूर्ण रहने तथा असफलता के डर के बिना अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शतप्रतिशत लक्ष्य समर्पित प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने तनाव प्रबंधन, चिंतन प्रक्रिया में सुधार, टीम के प्रयासों द्वारा बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति, कार्य एवं जीवन में संतुलन तथा अंततः एक अच्छा मानव कैसे बनें– संबंधी उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने अंत में अपनी प्रस्तुति में उपस्थित वरिष्ठ साथियों एवं अन्य को अच्छे एवं खुशहाल सेवानिवृत्त जीवन के टिप्स देते हुए कहा कि हमें सेवानिवृत्त जीवन को खुल कर और आनंद के साथ जीना चाहिए, क्योंकि सेवाकाल के दौरान हम कई बार अपने जीवन को सही समय नहीं दे पाते। उन्होंने उपस्थित सभी को सफलता का गुरु मंत्र देते हुए “ एक अच्छी टीम वह है जिसमें साधारण लोग मिलकर असाधारण कार्य करते हैं” अपनी प्रस्तुति समाप्त की।
इस अवसर पर आईआईपी की सीएसआईआर द्वारा आयोजित 50 में शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल इनडोर टूर्नामेंट 2018 की विजेता टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के. रवि द्वारा सीएसआर- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान- परिसर में नवनिर्मित डॉ. बी आर अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र संस्थान द्वारा दक्षिण एशियाई देशों के प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रारंभ किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संदर्भ में एक मील का पत्थर साबित होगा। संस्थान के प्रशासन नियंत्रक जसवंत राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।