deep-sidhu-death-punjabi-actor-deep-sidhu-died-in-a-road-accident

Deep Sidhu died :  पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी पुष्टि सोनीपत पुलिस ने की। दीप सिद्धू को 26 जनवरी 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। हरियाणा पुलिस के अनुसार कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार के टक्कराने से दीप सिद्धू की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, इसी दौरान सोनीपत के पास कुंडली मानेसर हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी एक ट्राले से जा भिड़ी। इस हादसे में दीप की मौत हो गई है।

दीप सिद्धू के निधन की खबर आते ही पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस इस खबर से स्तब्ध रह गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दीप सिद्धू के निधन पर दुख जताया है। चरणजीत चन्नी ने ट्वीट कर लिखा- जाने माने एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के निधन काफी दुखद है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

दीप सिद्धू केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा में उन्हें प्रमुख रूप से आरोपी बनाया गया था। दीप सिद्धू पर जालंधर में SC/ST एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था। दीप सिद्धू ने कुछ दिन पहले फेसबुक लाइव किया था। जिसमें वो कुछ किसानों से बात कर रहे हैं। इसी दौरान किसी किसान ने जातिसूचक शब्द कह दिए थे। जिसके बाद थाना नई बारादरी में पुलिस ने दीप और उसके साथ खड़े किसानों पर केस दर्ज कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।