migrant laborers will get PM-KISAN scheme benefits

नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan samman nidhi scheme) के तहत सरकार की ओर से किसानों को खेती के लिए सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि 2,000 की तीन किस्तों में हर 4 महीने पर दी जाती है। लेकिन अभी भी लोगों को इस स्कीम के बारे में ठीक से जानकारी न होने के कारण वो सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली मदद से वंचित है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त 1 अगस्त 2020 से किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। अगर आप शर्तें पूरी करते हैं और अब तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 30 जून से पहले जरूर करा लें। अगर 30 जून तक पीएम किसान योजना में आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो इस साल की दोनो किस्त यानी 4000 रुपये आपके खाते में आ जाएंगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लॉन्च की गई आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx पर रजिस्ट्रेशन करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) का लाभ प्रवासी मजदूरों (migrants workers) को भी मिलेगा। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी जानकारी दी है। देश के करीब 10 करोड़ किसानों के लिए सहारा बनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) का फायदा अब प्रवासी मजदूर (migrants workers) भी उठा सकेंगे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी  ने इससे जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मज़दूरों को सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट यानी खेती की जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड देना होगा। शर्तें पूरी करने वाला मजदूर रजिस्ट्रेशन करवाए, सरकार पैसा देने को तैयार है। मजदूर के नाम पर कहीं खेत होना चाहिए। अब रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, खुद ही स्कीम की वेबसाइट पर जाकर इसके फार्मर कॉर्नर के जरिए आवेदन किया जा सकता है। अगर आप भी उन्ही किसानों में आते हैं जो इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं इस स्कीम की सभी शर्तें।

बस चाहिए होंगे ये तीन डॉक्यूमेंट :

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है कि आपके पास आधार कार्ड हो और बैंक खाता मौजूद हो। इसके अलावा खेती की जमीन के दस्तावेज भी होने चाहिए। इस डेटा को राज्य सरकार वेरीफाई करती है जिसके बाद ही केंद्र सरकार पैसा भेजती है।

घर बैठे ऐसे करें स्कीम में रजिस्ट्रेशन :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लॉन्च की गई आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ। उसके बाद ‘Farmers Corner’ टैब पर क्लिक कर दिए गए विकल्पों में से ‘New Farmers Registration’ का विकल्प चुनें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, उसमें अपना आधार नंबर दर्ज करें और सामने लिखा कैप्चा कोड दर्ज करे। उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा। यहां अपने राज्य, जिले, ब्लॉक, गांव, नाम, कैटिगरी, जेंडर, खेती का रकबा, बैंक का नाम, आधार कार्ड, बैंक खाता और आईएफएसी नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पिता का नाम आदि सभी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

इन नंबरों पर लें जानकारी

पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261

पीएम किसान टोल फ्री – 1800115526

पीएम किसान लैंड लाइन नंबर: 011-23381092, 23382401

इसके अलावा मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.