अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रही अफगानिस्तान टीम को दुनिया की नबर वन टेस्ट टीम भारत ने पारी और 262 रन से हराकर टेस्ट इतिहास में पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेले गए इस एक मात्र टेस्ट में भारत ने मात्र 2 दिन में मैच अपने नाम कर लिया और मैच के दूसरे ही दिन अफगानिस्तान को दोनों पारियों मे 109 व 103 रन पर समेट दिया। इससे पहले आज सुबह भारत की पूरी टीम अपनी पहली पारी मे 474 रन बनाकर आउट हो गयी थी। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम पहली पारी 109 रन पर आउट होकर फॉलोओन खेलने के लिए मजबूर हो गई। और फिर दूसरी पारी मे भी केवल 103 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी मे 4 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इशांत शर्मा ने दोनों परियों मे दो-दो विकेट लिए।