ASIAN-GAMES-SINDHU-SAINA

नई दिल्ली:  जकार्ता एशियन गेम्स 2018 के नवें दिन सोमवार को भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रचा दिया है। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु एशियन गेम्स बैडमिंटन महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सोमवार को पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को 2-1 से हराकर महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इससे पहले कल खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने थाइलैंड की निचौन जिंदापोल को 21-11, 16-21 और 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायीं थी।

एशियन गेम्स 2018 के बैडमिंटन महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला सिंधु और विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी चीन की ताइ जू यिंग से होगा। इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से सीधे सेटों में 21-17 और 21-14 से हार गई। परन्तु हर के बावजूद भी साइना ने इतिहास रच दिया। हालाँकि इस मुकाबले में हारने के बाद साइना को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा, परन्तु वह एशियाई खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनी।

इसके अलावा एशियन गेम्स 2018 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजयी अभियान लगातार जारी रखा हुआ है। सोमवार को खेले गए महिला हॉकी के मुकाबले में भारत की महिला हॉकी टीम ने कप्तान रानी रामपाल की हैटट्रिक की बदौलत थाइलैंड को 5-0  से हरा दिया है।