नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाकर नया इतिहास रच दिया है। रविवार को वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी बनाई, जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। यही नहीं शाई होप और जॉन कैंपबेल की यह पार्टनरशिप वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे अधिक रनों की पार्टनरशिप भी है। वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम हैं, जो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी कर बनाया था।
इस दौरान कैंपबेल ने 137 गेंदों में 15 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 179 और होप ने 152 गेंदों में 22 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 170 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर बनाया है। बता दें कि इन दिनों वेस्टइंडीज, आयरलैंड और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच एक दिवसीय त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है।
अभी तक वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान के नाम था, जो उन्होंने पिछले वर्ष बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। इमाम और जमान ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी की थी।
यह भी पढ़ें:
IPL 2019: ये 4 टीमें पहुंची प्लेऑफ में, किसका किससे होगा मुकाबला देखें पॉइंट टेबल