ipl-2019-playoff

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में 4 टीमें प्लेऑफ में पहुँच गई हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में आज मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर न केवल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर कब्ज़ा किया बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसका सीधा फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को मिला. और बेहतर रन औसत के चलते सनराइजर्स हैदराबाद चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुँचने में कामयाव हो गया. हालाँकि सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बारबर (8) अंक थे. परन्तु सनराइजर्स हैदराबाद को बेहतर रन औसत का फायदा मिल गया,

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में आज कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 133 रन बनाए, जवाब में मुंबई ने 16.1 ओवर में 1 विकेट पर 134 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 48 गेदों में नाबाद 55 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला क्वॉलिफायर

IPL 2019 का पहला क्वॉलिफायर मैच 7 मई को पहले और दूसरे नंबर की टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. 8 मई को तीसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स और चौथे नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच एलिमिनेटर मैच विशखापत्तनम में खेला जायेगा। जीतने वाली टीम 10 मई को पहले क्वॉलिफायर की हारी हुई टीम के साथ दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेलना होगा. यह मैच भी विशाखापत्तनम में होगा। आईपीएल 2019 का फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा।

IPL 2019 Points Table

Pos.              TeamPlyd.WonLostTiedNetRRPts.
1Mumbai Indians (MI) 14950+0.42118
2Chennai Super Kings(CSK)14950+0.13118
3Delhi Capitals(DC)14950+0.04418
4Sunrisers Hyderabad(SRH)14680+0.57712
5Kolkata Knight Riders (KKR)14680+0.02812
6Kings XI Punjab(KP)14680-0.25112
7Rajasthan Royals (RR)14580-0.44911
8Royal Challengers Bangalore (RCB)14580-0.60711

यह भी पढ़ें:

वनडे क्रिकेट में 365 रनों की ओपनिग साझेदारी, इन दो बल्लेबाजों ने रचा इतिहास