नीदरलैंड्स में खेली जा रही छह देशों की हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से बुरी तरह हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय हॉकी टीम ने आज रविवार को वर्तमान ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किए, जबकि अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल गोंजालेज पेलिएट ने किया। मैच के तीनों गोल दूसरे क्वार्टर में हुए। आज का यह मुकाबला काफी टक्कर का रहा। इस जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के हौसले बुलंद हैं। भारतीय टीम अपना अगला मैच 27 जून को विश्व की नम्बर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।` भारतीय हॉकी टीम के वरिष्ठ खिलाडी सरदार सिंह के लिए आज का मैच बहुत ख़ास था, आज उन्होंने भारत के लिए अपना 300 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर रिकॉर्ड बनाया। दिलीप टिर्की (412), धनराज पिल्ले (339), बलजीत ढिल्लों (327), परगट सिंह (317), मुकेश कुमार (307) के बाद 300 मैच खेलने वाले सरदार सिंह छठे भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान दिलीप टिर्की 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं।