dhan-singh-rawat-rajkumar-pori

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लिए आज (मंगलवार को) 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जिसमे श्रीनगर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से डॉ. धन सिंह रावत तथा आम आदमी पार्टी से गजेंद्र चैहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पौड़ी विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी तथा अखंड भारत विकास पार्टी से हरि कुमार शाह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

वहीँ लैन्सडौन विधानसभा सीट के लिए भाजपा की ओर से दिलीप रावत ने अपना नामांकन करवाया है। जबकि यमकेश्वर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी रेणु बिष्ट तथा उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट ने अपने-अपने नामांकन करवाए। कोटद्वार विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा चैबट्टाखाल विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के वीरेंद्र सिंह रावत तथा समाजवादी पार्टी से जयप्रकाश ने आज अपना नामांकन करवाया। इस तरह मंगलवार को जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन करवाए।

इससे पहले सोमवार को श्रीनगर विधानसभा सीट पर यूकेडी प्रत्याशी मोहन काला तथा चैबट्टाखाल विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी अनु पंत अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक पौड़ी जिले की 6 सीटों के लिए 13 प्रताशियों द्वारा नामांकन दर्ज किये जा चुके हैं।

पौड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने मंगलवार के दिन आप सभी प्रेमीजनों की मंगलकामनाओं से “कंडोलिया ठाकुर” के आशीर्वाद से पौड़ी विधान सभा 37 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। अपने सभी प्रेमी जनों का आभार व्यक्त करता हूं। आप लोगो की आवाज से ही मुझे केंद्रीय चुनाव समिति और प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।

जगमोहन डांगी