Kisan Kalyan Agricultural Loan Scheme

कल्जीखाल: प्रदेश स्तर पर आयोजित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण वृहद ऋण वितरण योजना के तहत आज प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों एवं अन्य पांच स्थानों पर ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस योजना के तहत 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषि यंत्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गी पालन कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है।

इसीक्रम में आज विकासखण्ड कल्जीखाल के सभागार में भी दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कृषि ऋण योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रजनी कुकरेती ने ब्लॉक के 80 कास्तकारों को पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं उद्यानीकरण क्षेत्र में 03 लाख रूपये तक के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरण किए।

इस मौके पर राज्य मंत्री श्रीमती रजनी कुकरेती ने अपनी सरकार द्वारा स्वरोजगार क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की एक लाख से लेकर पांच लाख ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे स्वरोजगारियों को और अधिक मेहनत कर स्वावलंबी बनने व अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मशरूम और उद्यानी क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। उन्होंने बकायदा हिमाचल प्रदेश सोलन से इसका प्रशिक्षण लिया और स्वयं भी समय मिलने पर मशरूम का प्रशिक्षण देती है। आज बिना ब्याज ऋण आयोजित कार्याक्रम में 80 लोगो को 1 लाख से लेकर 3 लाख जबकि समूहों को 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित किये गए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सहकारिता क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर आत्मनिर्भर बनकर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनने वाले चार लोगों को सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, समाजिक कार्यकर्ता एवं मिर्चोडा सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष दिनेश खरखवाल, घण्डियाल सहकारी समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, सहकारी साधन समिति कल्जीखाल के अध्यक्ष अजय पटवाल, सहकारी साधन समिति बनेख के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह रावत, बिलखेत सहकारी साधन समिति ओंकार सिंह रौथाण, खण्ड विकास अधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज, एडीओ सहायक प्रशांत रावत, सहकारिता क्षेत्र में स्वरोज़गार अपनाकर आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगों को प्रेरित कर सम्मान पाने वाले पूर्व सैनिक सुरजीत पटवाल, नरेंदर रावत, भुवनेश डोबरियाल, सरिता देवी चौहान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक खण्ड विकासधिकारी हरेन्द्र कोहली ने किया।