govt-hospital-kotdwar

कोटद्वार : बुधवार को नोएडा से टैक्सी कर अपने परिवार के साथ कोटद्वार लौट रहे एक 53 साल के व्यक्ति की कोटद्वार पहुंचते ही अचानक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज (बुधवार) सुबह मोहन सिंह अपने परिवार के साथ नोएडा से टैक्सी कर कोटद्वार के लिए निकले थे। इसी दौरान कौड़िया चेकपोस्ट से करीब दो किलोमीटर पहले टैक्सी में ही अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। कोड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा जांच व जानकारी के लिए वाहन को रोका गया। जाँच के दौरान मोहन सिंह बेहोशी की हालत में मिला। जिसके बाद पुलिस कार को लेकर बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नोएडा से आने के कारण डॉक्टरों ने शव का कोरोना सैंपल लेकर मृतक के परिवार तथा टैक्सी चालक को आइसोलेट कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति आम पडाव इन्द्रानगर कोटद्वार के रहने वाले थे। और वर्तमान में अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था।

बतादें कि ऐसे ही एक घटना बीते 10 जून को भी कोड़िया चेकपोस्ट पर घटी थी, जब दिल्ली से टैक्सी बुक कर एक शख्स कोटद्वार के लिए निकला था और कोड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा जांच के दौरान मृत पाया गया था।