Bhagat Bhandari became Teachers Association Pauri District Unit President

पौड़ी : राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पौड़ी जिला इकाई के त्रैवार्षिक अधिवेशन में भगत सिंह भंडारी को अध्यक्ष तथा मुकेश काला को महामंत्री चुना गया। शुक्रवार को प्रेक्षागृह भवन में आयोजित राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पौड़ी जिला इकाई के त्रैवार्षिक अधिवेशन में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए जल्द एक कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। और कहा कि प्रदेश में पहला संगठन है जिसने अपनी सभी ईकाइयों का गठन किया है। इस मौके पर विधायक राज कुमार पोरी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे।

अधिवेशन में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें भगत सिंह भंडारी को अध्यक्ष, भूपाल सिंह रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश काला को दूसरी बार निर्विरोध महामंत्री, पवन देवलियाल को कोषाध्यक्ष और विपिन सिंह रांगड़ को संयुक्त मंत्री चुना गया। पूरी कार्य कारिणी को निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

अधिवेशन में एडी माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट, एडी बेसिक बीएस रावत, सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने भी शिरकत की। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, महामंत्री  ठाकुर सिंह डसीला ने शिक्षा मंत्री डा. रावत को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर किशोर सजवाण, अनंत सोलंकी, यशपाल राणा, मुनींद्र राणा, दलेपा राणा, लक्ष्मण सिंह रावत, रजनीश, सुरेंद्र सिंह रावत, रश्मि बिष्ट, अंजली रावत, इंदु रावत, भरत सिंह रावत, विजय चंद्र, नरेंद्र सिंह पुंडीर, सरिता बमराड़ा, विपिन चौहान, जयचंद आर्य, प्रकाश चौधरी, अनिल बलूनी, प्रदीप बलूनी, पदमेंद्र लिंगवाल, चंद्रमोहन बिष्ट, गबर सिंह बिष्ट, देवेंद्र असवाल, हुकुम सिंह, मनोज रावत, सुरेंद्र रावत, दीपक बड़थ्वाल, महिमानंद, अनिल भटट, विपिन भटट, कमल उप्रेती, मेहरबान बिष्ट, जयवीर पयाल, संजय केडियाल, संतोष, पुष्पा राज, जय दयाल चौहान, उषा रावत, आशा नेगी, विमला लिंगवाल, नीता पांथरी, आरती जोशी, सुशीला आर्य, हेमंत गैरोला, कैलाश पंवार, गीता बिष्ट, जयंती, ऊषा रौथाण, पूजा, माधुरी नैथानी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरदीप गुसाई ने किया।

पूरी कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर रा. शि. संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।