पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा आज प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र पौड़ी के कार्यालय एवं परिसर का भ्रमण किया गया। इस मौके पर श्री भटगांई ने प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी के साथ आगामी वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर केन्द्र के अधिकारियों और कार्मिकों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र को और प्रभावी व जन उपयोगी बनाये जाने पर सुझाव मांगे। केन्द्र परिसर का अवलोकन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी ने परिसर को वाटर शैड, इको फैंसिंग, हरबल पार्क, भूमि सुधार व स्वरोजगार के मौडल विकसित करने के लिये उपयोगी बताया जिसके लिये परिसर की भूमि व खाली पड़े पुराने भवनों का उपयोग किया जा सकेगा। ऐसी बहुस्तरीय प्रदर्शन इकाइयों को सम्बधित रेखीय विभागों के तकनीकी व आर्थिक सहयोग से तैयार किया जायेगा। साथ ही स्वयं सहायता समूहों को इन इकाईयों से जोड़कर उनको स्वावलम्बी बनाने के साथ ही उनके आर्थिक स्तर से मजबूत किया जायेगा। उनके द्वारा ऐसे विभिन्न सम्भावित मौडलों की रूपरेखा बनाने के लिये केन्द्र अधिकारियों और कार्मिकों को निदेशित किया गया। तथा रेखीय विभागों से तकनीकी सहायता व वित्तीय सहयोग के लिये शीघ्र एक समन्वय बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया ताकि इन मॉडलों को धरातल पर उतारा जा सके। इन मॉडलों से प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के लिये भी आसानी होगी और सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का जनता तक पंहुचना असरकारक व ज्यादा उपयोगी होगा। इस दौरान मरम्मत कार्य का निरीक्षण गोष्ठी कक्ष, सभागार, हॉस्टल, डायनिंग हाल, पुस्तकालय व छात्रावास को भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मंजू रावत व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चन्द्र खण्डूड़ी, केन्द्र के प्रभारी आचार्य संजीव कुमार राय, प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी किशोर परिहार, किरन व प्रशिक्षक दिनेश रावत आदि उपस्थित थे।