cng-filling-station-in-dehradun

CNG filling station in Dehradun : देहरादून शहर के तथा अपने सीएनजी वाहन से देहरादून, मसूरी आने-जाने वाले सीएनजी वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इतजार के बाद आखिरकार देहरादून का पहला सीएनजी पंप खुल गया है। राजधानी देहरादून में आज से CNG वाहनों के लिए गैस सेवा शुरू हो गई है। अभी तक दिल्ली/एनसीआर से देहरादून-मसूरी जाने वाले लोग अपनी CNG कार से देहरादून तक तो CNG से पहुँच जाते थे, परन्तु उससे आगे या वापसी में उन्हें पेट्रोल भरवाकर ही लौटना पड़ता था। जो कि CNG के मुकाबले काफी महंगा पड़ता था। परन्तु अब देहरादून में सीएनजी पंप खुल जाने से ऐसे लोगों का सफर काफी किफायती हो जायेगा।

शुक्रवार को देहरादून के मालसी स्थित इंडियन ऑयल के मालसी फिलिंग स्टेशन पर देहरादून के पहले सीएनजी पंप का उद्घाटन हुआ। इंडियन ऑयल के मुख्य मंडल रिटेल सेल्स प्रबंधक नीरज कंसल, गेल गैस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक देहरादून प्रवीन कुमार, उपमहाप्रबंधक मनीष गोयल, मालसी फिलिंग स्टेशन संचालक मोहन थापली और गीताराम नौटियाल ने संयुक्त रूप से पहले सीएनजी पंप का उद्घाटन किया। इसके अलावा रेसकोर्स स्थित शक्तिमान पेट्रोल पंप पर भी इस महीने के अंत तक सीएनजी की सप्लाई शुरू होने जा रही है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) देहरादून में पाइप लाइन गैस सप्लाई और सीएनजी स्टेशन के नेटवर्क पर लंबे समय से काम कर रही है। देहरादून में 50 सीएनजी स्टेशन प्रस्तावित हैं।

देहरादून में सीएनजी 59.50 रुपए प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध होगी। हालांकि गैस के दाम समय-समय पर बदल सकते हैं। देहरादून शहर के अलावा ऋषिकेश, विकासनगर, मसूरी, सहसपुर और डोईवाला में भी जल्द सीएनजी सप्लाई शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गेल गैस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक प्रवीन कुमार का कहना है कि देहरादून में इंडियन ऑयल के सहयोग से गेल गैस प्राइवेट लिमिटेड ने अपना पहला सीएनजी पंप शुरू कर दिया है। फिलहाल पंप पर गैस की पूर्ति हरिद्वार से ट्रक के माध्यम से की जाएगी। आने वाले एक साल के अंदर देहरादून में एक मदर स्टेशन तैयार हो जाएगा। जिसके बाद सीएनजी और पीएनजी दोनों की पूर्ति के लिए कहीं बाहर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।