द्वारीखाल: क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की बैठक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। सर्व प्रथम कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत द्वारा सदन में प्रमुख द्वारीखाल को उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान 2023 मिलने पर पूरे सदन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाए दी गयी। गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा को देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान 2023 में विधान सभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खण्डूडी द्वारा उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में कनिष्ठ उप प्रमुख रविन्द्र रावत एवं प्रधान संगठन की ओर से प्रधान संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी ने सदन में प्रमुख राणा का साॅल ओढकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को उत्कृष्ठ कार्यो के लिए साॅल ओढकर सम्मानित किया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधान भलगाॅव डाडामण्डी प्रभाकर डोबरियाल द्वारा पूछा गया कि ग्राम पंचायत भलगाॅव के अंतर्गत जल जीवन योजना का कार्य पूर्ण कब होगा? इस सन्दर्भ में जल संस्थान के अधिकारी द्वारा बताया गया कि योजना पूर्ण हो चुकी सिर्फ श्रोत पर कार्य होना शेष है। जिसे जल्द से जल्द पूर्ण दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान किनसूर दीपचन्द्र शाह द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बागी में पेयजल लाईन आपदा में क्षतिग्रस्त होने तथा जल संस्थान से 400 मी0 पाईप 01 इंच की माॅग की गयी, इस सन्दर्भ में सम्बन्धित विभाग द्वारा 15 दिनों में कार्य प्रारम्भ होने को बताया गया। प्रधान ग्राम पंचायत भलगाॅव द्वारी सतीश चन्द्र द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में लघु सिंचाई द्वारा निर्मित गूल निर्माण कार्य पूर्ण न होने को कहा गया, इस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ई-टैण्डर किया जाना है तथा एक माह के भीतर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
प्रधान ग्राम पंचायत च्वरा एवं प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम सौड में आपदा के कारण क्षतिग्रस्त पुलिया को मनरेगा योजना द्वारा करवाने की बात कही गयी, तथा बताया गया कि विभाग द्वारा प्रधान से मनरेगा में भू स्वामियों से खसरा नम्बर माॅगा जा रहा है इसका समाधान किया जाना चाहिये। प्रधान ग्राम पंचायत कैलाश बिष्ट द्वारा बताया गया कि 07 किमी0 डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष 500 मी0 का कार्य भी पूर्ण किया जाए। प्रधान ग्राम पंचायत स्यालना संजीता देवी द्वारा कहा कि आमाल्डू में पंचायत भवन के नीचे पुस्ता टूट गया है उसे बनवाने हेतु कहा सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रांकलन बना दिया गया है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर जेष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उपजिलाधिकारी लैन्सडाडन शालिनी मौर्य, पंचायतीराज विभाग से ए0डी0पी0आर0ओ0 प्रदीप सुन्दरियाल, विद्युत विभाग से अधिशासी अभियन्ता राजीव रंजन, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में राजमोहन नेगी, विट्टू सिह, प्रदीप कुकरेती, संगीता देवी, भारत सिह, दर्शन सिह,मुन्नी देवी, शोभा नैथानी, रेनू उनियाल, सुनीता देवी, कल्याण सिह, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल रवि कुमार सैनी एवं सतीश शर्मा, एडीओ पंचायत राजेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में विकास खण्ड के जनप्रतिनिधि एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।