Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग जारी है। ये लोकसभा सीटें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार हैं। इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।

प्रदेश में सुबह 9 बजे तक कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ है। टिहरी लोकसभा सीट में 10.23 फीसदी मतदान हुआ है। पहले 2 घंटे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 12.49 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि गढ़वाल लोकसभा सीट पर सबसे कम 9.46 फीसदी मतदान हुआ है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 10.13 फीसदी मतदान हुआ है। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 9.83 फीसदी मतदान हुआ है।

टिहरी – 23.23%
गढ़वाल – 24.43%
अल्मोड़ा – 22.21%
नैनीताल – 26.46%
हरिद्वार – 26.47%

  1. पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है। बलूनी की टक्कर कांग्रेस के गणेश गोदियाल से है।
  2. टिहरी सीट पर मुकाबला रोचक है। टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह का मुकाबला कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला से है। यहां निर्दलीय बॉबी पंवार भी ताल ठोक रहे हैं।
  3. हरिद्वार सीट पर बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया। कांग्रेस से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत मैदान में हैं। निर्दलीय उमेश कुमार भी हरिद्वार सीट से ताल ठोक रहे हैं।
  4. नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के अजय भट्ट का मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश जोशी से है।
  5. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी के अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 25 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवी पैट बदली गई है।