Uttarakhand News: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने आज उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेl राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पेंशन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 1 से 8 अप्रैल के मध्य विधायक एवं सांसदों के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए थेl

संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि 9 अप्रैल को सभी जनपदों में पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन किए गए और आज 13 अप्रैल को पेंशन बहाली के लिए सभी जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गएl

चमोली जनपद में ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जनपद महासचिव सतीश कुमार सिंह अजीत नेगी, जगत सिंह, देवेंद्र गौड़, पदमेंद्र रौथान, रुद्रप्रयाग में नरेश भट्ट, अंकित रौथाण ,शंकर भट्ट ,आलोक रौथाण टिहरी में  राजीव उनियाल, खुशहाल रावत उत्तरकाशी में मुरली मनोहर भट्ट देहरादून में  प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रदेश महिला अध्यक्ष बबीता रानी ,सुखपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह रावत, लोकेश कुमार ,हरीश कुमार, धन सिंह चौहान ,जीवंती नेगी , हरिद्वार में जिलाध्यक्ष डॉक्टर नवीन सैनी एवं महामंत्री विवेक सैनी, पौड़ी में जयदीप रावत एवं प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, जसपाल रावत, दीपक गैरोला, दीपक नेगी, भवान नेगी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपे गएl

पोखरियाल का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन को बहाल न करके कर्मचारियों के साथ ज्यादती कर रही है जिसका उसे भविष्य में परिणाम भुगतना पड़ सकता हैl प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत का कहना है की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अब 1 मई को होने वाले संसद मार्च के लिए पुरजोर तैयारी करेगा, जिसमें राज्य से 10,000 से अधिक कर्मचारियों के प्रतिभाग करने की संभावना हैl