pauri-dm-vijay-jogdande

पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे इन दिनों जनपद की विभिन्न ग्राम सभाओं का भ्रमण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे कई गांवों से होते हुए देर रात कल्जीखाल ब्लॉक की असगढ़ ग्राम सभा पहुंचे। जहां डीएम ने उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में लालटेन के सहारे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। देर शाम अचानक डीएम को अपने बीच देखकर ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ जिले के मुखिया का स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने गांव में हुए बेहतर कार्य पर ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य गांव के ग्रामीणों को भी इसी तहर विकास कार्यो में अपनी सहभागिता बनाये रखना चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक कर सुनी ग्रामीणों की समस्या तथा निस्तारण हेतु दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।pauri-dm-vijay-jogdande

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे अपने गांव भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड एकेश्वर के मलेथा गांव की निरीक्षण के बाद जनपद के विकासखंड कल्जीखाल के बूंगा तथा असगड़ गांव पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी देर रात को असगड़ गांव पहुंचे, जहां जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद खुश नजर आए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का गांव में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ देर रात को लगभग 02 घंटे से ऊपर जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने लालटेन के माध्यम से गांव में बने वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय तथा रास्तों का जायजा भी लिया। उन्होंने गांव में बेहतर कार्य होने पर ग्रामीणों की तारीफ कर कहा कि अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह अपने-अपने गांव में विकास कार्य करना चाहिए। जिससे गांव की एक अलग पहचान बन सकेगी। उन्होंने गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे नलों का निरीक्षण भी किया।

pauri-dm-vijay-jogdande

इससे पहले जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कल्जीखाल विकासखण्ड के बूंगा गांव पहुंचे, उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गांव में हो रहे कार्यों की जानकारी ग्रामीणों से ली। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे गांव में जल्द से जल्द पानी आ सकेगा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में समिति बनाकर पेयजल में आ रही समस्या को लेकर बैठक कर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। कहा कि आंगनबाड़ी, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय तथा जो परिवार पेयजल कनेक्शन से छूट गए हैं वहां भी जल्द कनेक्शन लगवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान पेयजल अधिकारी को गांव के परिवारों की जानकारी सही न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में बैठक कर परिवारों की संख्या सही रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि गांव की क्षमता के अनुरूप टैंक बनाये, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए जगह-जगह न भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने गांव में प्राकृतिक स्रोतों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि उन स्रोतों को संरक्षित कर पेयजल लाइन में जोड़े। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में बैठक की तिथि निर्धारित कर तथा बैठक में मौजूद ग्रामीणों के हस्ताक्षर लेना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा, स्वजल अधिकारी दीपक रावत, सहायक अभियंता जल निगम सतेंद्र पाल सिंह, अपर सहायक अभियंता चंद्रवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश भारद्वाज, ग्राम प्रधान असगड़ नीलम नेगी, जगपाल सिंह, बुद्धि सिंह, अनिता देवी, जगमोहन डांगी सहित अन्य उपस्थित थे।

जगमोहन डांगी