Shikha Mehra Kabaddi

रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लाक के ग्राम पंचायत लुठियाग-चिरबटिया निवासी शिखा मेहरा का चयन राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम के लिए हुआ है। शिखा मेहरा वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की छात्रा हैं. शिखा की इस उपलब्धि पर कबड्डी एसोसिएशन सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।

जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण ने बताया कि जनवरी में राष्ट्रीय टीम के लिए ट्रायल हुआ था, जिसमें रुद्रप्रयाग जिले से शिखा का चयन हुआ। जनवरी में उसने रुद्रपुर में पहले चरण के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते हुए कबड्डी की बारीकियों को सीखा। बीते 5 से 8 मार्च तक हरिद्वार में दूसरे चरण के शिविर में शामिल हुई। और 9 मार्च को वह हरियाणा के लिए रवाना हो गई है।

बीते वर्ष भी शिखा मेहरा का चयन राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टीम के लिए हुआ था। और अब वह राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी टीम का हिस्सा बन चुकी है। शिखा के चयन पर उनके गाँव लुठियाग-चिरबटिया में खुशी का माहौल है।

शिखा की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रा. शि. संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, राकेश नैथानी, जसपाल चौहान आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।