manish-patwal

कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सुरालगांव निवासी शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में आज उनके पैत्रिक गांव में शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि बीआरओ में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत 24 वर्षीय मनीष पटवाल 26 अक्टूबर  2012 को एक मिशन के दौरान अपने दो साथियों की जान बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद मनीष को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत वर्ष 2013 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। तब से लेकर हर वर्ष उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव सुरालगांव में शहीदी दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस बार वैश्विक महामरी कोरोना के सक्रमण के चलते शहीद मनीष पटवाल को सूक्ष्म कार्याक्रम आयेजित कर श्रद्धाजलि दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिमोहन खण्डूरी (तहसीलदार पौडी) ने कहां कि उत्तराखण्ड सैनिक भूमि है। और देश के लिए 24 वर्ष की अवस्था मे सर्वोच्च बलिदान देने वाले मनीष पटवाल को शहीदी दिवस पर श्रद्धाजलि देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीँ विशिष्ट अतिथि कर्नल आनंद मोहन थपलियाल ने भावुक होकर कहा कि शहीद मनीष पटवाल उस परिवार से है जो हमारे पारिवारिक एवं  समाजिक सम्बन्धितों से है। मेरे पड़ोसी गांव के बालक ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया यह हमारे लिए गर्व की बात है। मैं हमेशा उनके शहीदी दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा कि मनीष का अपनी मां के गर्व में पुनर्जन्म हुआ है ताकि देश सेवा के लिए जो अधूरे कार्य रहे गए थे उन्हें पूर्ण कर सके। श्रद्धाजलि सभा में मुख्य अतिथि द्वारा शहीद की दादी श्रीमती गीता देवी को शॉल उड़कर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सभी अतिथियों एवं गांववासियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, पूर्व सैनिक शिशुपाल सिंह चौहान, ग्राम प्रधान गढकोट प्रिया रावत, उपप्रधान सजंय रावत, राजस्व उपनिरिक्षक अरविंद पटवाल, आयोजक युवा संगठन समिति घण्डियाल अध्यक्ष अजय मोहन नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन डांगी ने किया।