ग्रेटर नोएडा: कार में लिफ्ट देकर व अगवा कर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौराहा के पास सोमवार रात में बिसरख कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश बस स्टैंड आदि स्थानों पर बस के इंतजार में खड़े लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे। पिछले कुछ दिनों के अंदर इन्होने ही नोएडा व ग्रेटर नोएडा में दो घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में पता लगा रही है। सीओ ग्रेटर नोएडा तृतीय अनित कुमार ने बताया कि बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार रात गौर सिटी चौराहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक होंडा अमेज कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें सवार पांच युवकों के पास से दो तमंचा, कारतूस, चाकू, मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद हुआ। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कार सवारों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजू, बंटी निवासी औलादा जागीर जिला बुलंदशहर, अरुण उर्फ अन्नी, सचिन व सुभाष निवासी बड़ा मोहल्ला बिलासपुर दनकौर के रूप में हुई है। गिरोह का एक बदमाश ललित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाशों ने बीते 6 मई को नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में महामाया फ्लाई ओवर के पास सुबह करीब आठ बजे शिव सिंह नाम के व्यक्ति को लिफ्ट देकर एक लाख रूपये लूट लिए थे। विरोध करने पर मारपीट कर पीड़ित को परी चौक के पास फेंककर फरार हो गए थे। इस गिरोह ने 17 मई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मूर्ति चौक के पास पिंटू नाम के व्यक्ति को अगवा कर 3.5 हजार रूपये लूट लिए थे, तथा एटीएम से 14500 रूपये निकलवा लिए थे।