नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं तरह एक बार फिर 10वीं में भी नोएडा-गाजियाबाद के बच्चों ने परचम लहराया है. बतादें कि पिछले सप्ताह घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों में यूपी की दो लड़कियों ने 500 में से 499 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से CBSE टॉप किया था। जिनमे से एक हंसिका डीपीएस गाजियाबाद (यूपी) की छात्रा थी, जबकि दूसरी करिश्मा मुजफ्फरनगर (यूपी) की।
इस बार सीबीएसई 10वीं में एक साथ 13 बच्चों ने 500 में से 499 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से CBSE टॉप किया है। जिनमे से 6 बच्चे नोएडा और गाजियाबाद शहर से हैं. जबकि 1 मेरठ तथा 1 जोनपुर से है. इस तहर कुल 13 टॉपरस में से 8 अकेले उत्तर प्रदेश से हैं.
नोएडा गाजियाबाद स्कूलों के टॉपरस
- सिद्धांत पेंगोरिया लोटस वैली स्कूल, नोएडा
- दिव्यांश वाधवा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा
- शिवानी लाथ मयूर स्कूल, नोएडा
- अंकुर मिश्रा, एस ए जे स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद
- इश मदान, छबीलदास पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद
- अपूर्वा जैन उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, गाजियाबाद
यह भी पढ़ें:
CBSE 10Th Results: 499 अंक हासिल कर 13 स्टूडेंट्स बने सीबीएसई टॉपर