CBSE-10TH-RESULTS-2019

नई दिल्ली:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार एक साथ 13 बच्चों में CBSE टॉप किया है. इस बार 13 बच्चों के 500 में से 499 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से CBSE टॉप किया है। जबकि 25 बच्चों ने 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीँ 58 बच्चों ने 497 क हासिल कर तीसरा स्थान हासिल  किया है.

cbse-10th-topper