भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के चौथे मैच में आज न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी है। हैमिल्टन में खेले जा रहे हैं चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विराट कोहली और एम एस धोनी के बग़ैर खेल रही टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट वोल्ट की तूफानी गेंदबाजी के आगे धराशाई हो गई।
बोल्ट ने अपने 10 ओवर के तूफानी स्पेल में 21 रन देकर इंडिया के 5 मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। एक समय भारत के 6 मुख्य बल्लेबाज मात्र 35 रन पर पवेलियन जा चुके थे। ताजा समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया 30.5 ओवर में 92 रन बनाकर आलआउट हो गयी है। टीम इंडिया की ओर से यजुवेंद्र चाहल ने सबसे अधिक 18 रन बनाए और वे अंत तक नॉट आउट रहे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 16 तथा कुलदीप यादव ने 15 रनों का योगदान दिया। कोई भारतीय बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू पाया, एक दिवसीय अंतरराष्टूीय क्रिकेट में भारत का यह सातवाँ न्यूनतम स्कोर हैं. बतादें कि भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर 54 रन है जो वर्ष 2000 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में बनाया था।
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोलिन-डी ग्रैंडहोम्स ने भी 10 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र 14 ओवर में 2 विकेट खोकर भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का स्कोर 3-1 कर दिया है। हालांकि, भारत ने पहले से ही इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई है।