kl rahul kuldeep yadav out of series

India vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज से 24 घंटे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज और उत्तराखंड निवासी ऋषभ पंत की किस्मत खुल गई है। यह सीरीज पंत के लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। बता दें कि हाल ही में आईपीएल टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी 9 जून से 5 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज से एक दिन पहले यानी आज टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

अब ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसका एलान बीसीसीआई ने कर दिया है, इससे पहले ऋषभ पंत को इस पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था।

बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सफल नहीं माने जाते हैं। वह भारतीय टीम की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की कप्तानी की है। उन्हें पहले टेस्ट समेत सभी वनडे में हार का सामना करना पड़ा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया की बागडोर संभालने जा रहे हैं। उनके लिए यह शानदार मौका है। बता दें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं।

शंभू नाथ गौतम