traffic advisory in Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 11 सितम्बर (बुधवार) को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन इंडिया (Semi con India Exposition ) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी बुधवार को हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे और एक घंटे 50 मिनट तक यहां रहेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुरक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके आगमन के कारण कई जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। सभी प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।
प्रधानमंत्री के आगमन के कारण ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई रूटों पर डायवर्जन किया जाएगा। नोएडा पुलिस की ओर से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, एक्सपो मार्ट के आसपास का ट्रैफिक 11 सितंबर को सुबह से रात 11 बजे तक डायवर्ट रहेगा। प्रभावित रूटों में चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर, कालिन्दी बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेस वे, जेवर टोल, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घंटा चौक और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे शामिल हैं। पुलिस ने सभी प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगा दी है और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है। यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न होने पर नागरिक गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी
जनपद गौतमबुद्धनगर में सुचारू एवं सुदृढ यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर दिनांक 11.09.2024 को समय प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 23ः00 बजे तक भारी मालवाहक वाहन (HGV) मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (HGV) को प्रतिबन्धित किया जायेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो-एन्ट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेगें।
वैकल्पिक मार्ग
- चिल्ला बॉर्डर- दिल्ली राज्य से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
- डीएनडी बॉर्डर- दिल्ली राज्य से डीएनडी (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
- कालिन्दी बॉर्डर- दिल्ली राज्य से कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एवं एन0एच0-91 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेस-वे- जेवर टोल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से अलीगढ की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात अलीगढ, टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
5.जेवर टोल पार करने के उपरान्त जेवर, जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात खुर्जा, बुलन्दशहर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
6.होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
7.सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे- गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन (HGV) , मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0एच0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगें।
(1) जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।
(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन एनएच-24/91 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
(3) गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर मालवाहक वाहनों के संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन हेतु एन0एच0-24, एन0एच0-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।
एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने हेतु सुझाव
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।
- सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।
- परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।
- परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।
- बडे गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर के0सी0सी0, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा।
- प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाले वाहन एक्सपोमार्ट गेट न. 03 से प्रवेश कर पीक एण्ड ड्रॉप कर गेट न. 07 से बाहर निकलकर योगी गोलचक्कर से दाहिने होकर भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहे से जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोलचक्कर की पार्किग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- एक्सपोमार्ट एवं आस-पास डियूटी में लगे पुलिस कर्मी अपने वाहनों को केवी मार्ट के पीछे सडक के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे।
सेमीकॉन कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पार्किंग स्थल से वाहन निम्नांकित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे-
- दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, किसान चौक/दादरी होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे।
- ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
- प्रतिबन्धन- एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन पार्किग स्थल से एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जायेगा। सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
नोट: आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रबिबन्ध लागू नहीं होगा।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। आमजन से अनुरोध है कि मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे, अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाये ओर असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।