07 Corona positive found in Srinagar, Srikot

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को उत्तराखंड में कुल 412 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15,529 पहुँच गया है।

सोमवार को श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आने के बाद हडकंप मच गया। आज सब्जी मण्डी इलाके में एक टेलर मास्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे बाजार में हडकम्प मच गया। जिसके बाद प्रशासन ने इतिहातन सुबह 11 बजे आधी सब्जी मण्डी सील कर दी। तथा कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया है।

वहीं श्रीकोट बेस अस्पताल के नजदीक एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे बेस में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा श्रीकोट बेस अस्पताल में दो कर्मचारियों सहित उनके परिवार के कुल पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की खबर के बाद पूरे श्रीकोट में हडकम्प मचा हुआ है। जिसके बाद श्रीकोट में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुये श्रीकोट व्यापार सभा ने श्रीकोट बाजार को फिलहाल 26 अगस्त तक बंद कर दिया है।

सोमवार को उत्तराखंड में कुल 412 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15,529 पहुँच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 207 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 10,912 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 4355 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 55 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.27% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 131 मामले हरिद्वार में आए हैं। इसके अलावा उधमसिंह नगर में 124, देहरादून में 27, पौड़ी में 10, नैनीताल में 66, रुद्रप्रयाग में 01, चमोली में 03, टिहरी में 25, बागेश्वर में 01, चंपावत में 02 तथा उत्तरकाशी में 22 कोरोना के मरीज मिले हैं।