Educational-seminar

श्रीनगर गढ़वाल : वैश्विक महामारी (कोविड-19) से उपजे वर्तमान हालात को देखते हुए किस तरह छात्र-छात्राओं को एक बेहतरीन शैक्षणिक माहौल दिया जाये। इसको लेकर अपर शिक्षा निदेशक गढवाल मंडल पौडी के निर्देशन में बीते शनिवार व रविवार को दो दिवसीय शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि कोरोना संकट काल में राजकीय स्कूलों के अंतिम छोर पर मौजूद छात्र-छात्राओं तक किस तरह से बेहतरीन शिक्षा पहुंचाई जाये तथा स्कूलों के खुलने पर कौन-कौन से उपाय किये जा सकते हैं इस पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।

Educational-seminar

2020 परीक्षाफल पर CAT (Child Achievement Tracking) शैक्षिक सुधार हेतु नवाचारी प्रयोग तथा नवाचारी शिक्षकों की Success Story तैयार करना, नयी शिक्षा नीति 2020 गोपनीय आख्या के रखरखाव, सामुदायिक सहयोग की रूपरेखा, आनलाइन शिक्षा, वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था, English Medium Schools Model Schools आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि कोविड-19 संकट काल समाप्त होने के बाद या सोशल डिसटेंनिंग को अपनाते हुए राजकीय स्कूलों के मेरिट में आये छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने के लिये एक सामूहिक कार्यक्रम रखा जाय।