Learning with Ular Summer Camp

श्रीनगर गढ़वाल : स्वैच्छिक शिक्षक मंच के ग्रीष्मकालीन रचनात्मक शिविर लर्निंग विद उलार का समापन मंगलवार को किया गया। अंतिम दिन बच्चों को योगाभ्यास, क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

स्वैच्छिक शिक्षक मंच के उलार शिविर में मंगलवार को योगाभ्यास के साथ दिन की शुरूआत हुई। योगाचार्य डॉ. विनीत पोस्ती ने बच्चों को विभिन्न आसनों का अभ्यास और उनके महत्व के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महावीर सिंह बिष्ट भी बच्चों से रूबरू हुये। उन्होंने बच्चों से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी।  दिन के दूसरे सत्र में रजनीश कोठियाल, जयकृष्ण पैन्यूली, दीपक भैंगवाल ने क्राफ्ट, मास्क आदि के निर्माण की जानकारी दी।

रजनीश ने बच्चों को गत्ते, कागज, पेपर मैशे आदि से कलाकृतियां बनाने की जानकारियां दी। साथ ही पेंटिंग, स्केचिंग, पोट्रेट, कार्टून बनाने की बारीकियों व इसके लिये विशेष तौर पर प्रयोग होने वाली पेंसिलों के बारे में भी बताया। दीपक भैंगवाल ने मुखौटा निर्माण के लिये पेपर मैशे, चॉक मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि की बारीकियों से बच्चों को रूबरू करवाया। जेके पैन्यूली माटी ने बच्चों को मिट्टी के जरिये पेटिंग व पोट्रेट बनाने का प्रशिक्षण दिया।

दूसरे सत्र में राखी धनाई ने बच्चों को व्यक्तित्व विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही उन्होंने नन्दा देवी जागर और यूनेस्को धरोहर रम्माण के गीत भी सुनाये। कार्यक्रम में अरूण कुमार ढौंडियाल, हेम चंद्र मंमगाई शंकर कैंथोला, सतीश बलुनी, कमलेश जोशी, अभिषेक बहुगुणा, परवेज़ अहमद, मुकेश काला,  तृप्ति भाष्कर, बृज मोहन मेवाड़, संजय कुमार,  संजय प्रकाश, राहुल नेगी, भूपेंद्र नेगी, हिमांशु डंगवाल, मीनाक्षी पांडे, संध्या रावत, मनोज काला संजय प्रकाश आदि मौजूद थे।

लक्ष्य, आयुष व बिलाल रहे प्रथम

लर्निंग विद उलार शिविर के अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यशाला संयोजक अरविंद नेगी व महेश गिरि ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर के दौरान पेंटिंग और डायरी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में लक्ष्य प्रथम, सपना द्वितीय व अंकित तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में आयुष प्रथम, होमजा द्वितीय व इपन तृतीय रहे। डायरी लेखन में बिलाल प्रथम, पुष्पा द्वितीय और रिया तृतीय स्थान पर रहे।

प्रदर्शनियों को मिली सराहना

लर्निंग विद उलार शिविर में क्राफ्ट, पेंटिंग आदि प्रदर्शिनी आकर्षण का केंद्र रहीं। शिविर में जेके पैन्यूली माटी की मिट्टी की पेंटिंग, आशीष नेगी के कविता पोस्टर, प्रदीप रावत की कैलीग्राफी, दीपक नेगी व दीपक भैंगवाल के मुखौटे, अरुण कुमार ढौंडियाल, रजनीश कोठियाल की स्केच व पेंटिंग, पीयूष उनियाल की फोटो, संजय कुमार की डाक टिकट व पोस्टकार्ड, अरविंद नेगी की क्राफ्ट, मुखौटा व पपेट प्रदर्शनी आकर्षण को दर्शकों की सराहना मिली।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मण्डल महावीर सिंह बिष्ट ने स्वयं शिविर में पहुँच कर आयोजन की खूब प्रशंसा की। आयोजन में अंतिम दिवस, रोटरियन नरेश नौटियाल, अनुप घिल्डियाल, रोटरी क्लब अलक नंदा वैली उत्तराखंड, संयुक्त सचिव रो. नवल किशोर जोशी, रो. प्रदीप मल ने बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की।