coronavirus-covid-19

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ा कम हुई है. आज शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 503 नए मामले सामने आये हैं। जबकि आज 12 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 503 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,062 हो गई है। जिनमें से 41,095 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 8,076 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 648 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 243 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 82.09 % हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 142  मामले देहरादून से सामने आये हैं। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 99 नए मामले सामने आये हैं। जबकि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 32 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 71 नैनीताल से,  16 पौड़ी गढ़वाल से, 13 बागेश्वर से, 72 टिहरी गढ़वाल से, 34 उत्तरकाशी से, 03 पिथौरागढ़ से, 07 रुद्रप्रयाग से, 10 चम्पावत तथा 04 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून13474
हरिद्वार9636
उधमसिंह नगर8428
नैनीताल6031
टिहरी2438
पौड़ी2040
अल्मोड़ा1543
पिथौरागढ़1086
चमोली1091
उत्तरकाशी2065
बागेश्वर654
चंपावत848
रुद्रप्रयाग728
कुल50,062