सतपुली : विकासखंड द्वारीखाल के सीला बांघाट गाँव के सीला सेण में माँ गौरजा क्रिकेट लीग का विधिवत उद्धघाटन समाजसेवी और व्यवसायी राकेश बिजल्वाण द्वारा किया गया। आज का मैच बूंगा क्लब और कंदरोडा क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बूंगा क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कंदरोडा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर बूंगा क्रिकेट क्लब के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा। बाद में बल्लेबाजी करने आयी बूंगा क्लब की टीम निर्धारित 12 ओवरों पर मात्र 83 रन ही बना पायी। इस प्रकार प्रथम माँ गौरजा क्रिकेट लीग का पहला मैच कंदरोडा क्लब ने 26 रनों से अपने नाम किया।