nps

देहरादून: पुरानी पेंशन की बहाली की मांग एवं एनपीएस के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के सदस्यों ने गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी कार्मिकों से अपील की गयी कि अप्रैल माह को पेंशन पखवाड़े के रुप में मनाएंगे और 9 अप्रैल को सभी जनपदों में विशाल रैली का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने का प्रयास करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि अगर इसी प्रकार सभी साथी एकजुटता का परिचय देंगे तो निश्चित पुरानी पेंशन बहाल की मांग अवश्य पूरी होगी और भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार को मजबूर होकर पुरानी पेंशन बहाल करनी पड़ेगी। बैठक में सभी ने चेतावनी देते हुए एक स्वर में कहा कि जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रांतीय प्रवक्ता डाक्टर कमलेश मिश्रा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पूरण सिंह फरस्वाण, गढ़वाल मंडल महामंत्री नरेश भट्ट, गढ़वाल मंडल समन्वयक जसपाल सिंह गुसांई, गढ़वाल मंडल महिला उपाध्यक्ष रश्मि गौड़, ज़िला अध्यक्ष टिहरी राजीव उनियाल, ज़िला अध्यक्ष देहरादून मक्खन लाल शाह,जिला अध्यक्ष हरिद्वार डाक्टर संजीव सैनी, जिला मंत्री चमोली सतीश कुमार, पिथौरागढ़ से अशोक कुमार,गुजरात अहमदाबाद से दरबार सिंह, छत्तीसगढ़ से भारद्वाज, डाक्टर सुनील कुमार, श्रीनगर से राकेश रावत, मनोज भण्डारी, चन्द्र मोहन सिंह रावत, अनुसुया जुगराण, धारीवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।