max fell in deep ditch near chaubattakhal

Pauri News: पौड़ी जिले के चौबटटाखाल तहसील क्षेत्र से एक दुखद हादसे की खबर आई है। चौबटटाखाल के कोला-पणियां मोटरमार्ग पर कोलाखाल के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वाहन चालक सवारियों को छोड़कर घर लौट रहा था। राजस्व पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों के सौंप दिया।

राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जजेड़ी गांव निवासी कीरत सिंह (36 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद शनिवार की देर शाम को कांडा गांव से सवारियां छोड़कर घर वापस लौट रहा था। तभी कोलाखाल बाजार से करीब डेढ सौ मीटर आगे कोला-पणिंयां मोटरमार्ग पर उसका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जा गिरा। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को दी। जिस पर ग्रामीणों और राजस्व पुलिस ने घायल का रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव की औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार का इकलौता बेटा था और कुछ साल पहले ही मृतक विवाह हुआ था, तथा उसके दो छोटे बच्चे व पत्नी है।

श्रीनगर-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक शख्स की मौत

इसबीच आज एक और दुखद हादसे की खबर मिली है। श्रीनगर-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागवान से 200 मीटर आगे एक पिकअप वाहन और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि पिकअप चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।