nasha-unmulan-pratigya

पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा नशा उन्मूलन के क्षेत्र मे निस्वार्थ भाव से निरतंर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के सकारातमक परिणामों को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पहले उन्हें पौड़ी जनपद का नशा उन्मूलन प्रभारी बनाया गया। और अब नशा उन्मूलन पर लिखी गई उनकी कविता को “नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा” के रूप में सप्ताह में एक दिन जिले के सभी विद्यालयों में कराने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों/ प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर सप्ताह में एक दिन नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया हैं।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक चमोला भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने हेतु पिछले 26 वर्षो से अपने निजी खर्चे से सम्मानित करते आ रहें हैं। इनके द्वारा लिखे प्रेरक प्रसंग अखिल भारतीय संकलनो मे प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान युवा पीढ़ी को नशे के प्रति आकर्षण को देखकर चमोला ने नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। और विद्यालयों मे जा करके छात्रों को कभी नशा न करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए चमोला को अखिल भारतीय स्तर की संस्थाओं द्वारा अनेकों सम्माऩोपाधियो द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। चमोला की इस तरह की सराहनीय पहल को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद पौडी ने उन्हें नशा उन्मूलन प्रभारी का दायित्व दिया। यही नहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अखिलेश चन्द्र चमोला को उनके द्वारा किये गए सामाजिक क्रियाकलापों को देखते हुए उन्हें पौड़ी जनपद मे सामाजिक गतिविधियों के संपादन का दायित्व भी सौंपा गया है। चमोला अब तक 5000 से अधिक युवाओ से कभी नशा न करने का सकल्प पत्र भरवा चुके हैं। लगातार नशा उन्मूलन के क्षेत्र मे कार्य योजना का अवलोकन करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद पौडी गढवाल ने चमोला द्वारा लिखी हुई नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा को सप्ताह मे एक बार कहने के आदेश जारी कर दिये हैं।अब सम्पूर्ण जनपद पौडी शिक्षा विभाग मे सुबह प्रार्थना मे सप्ताह मे एक दिन कभी नशा न करने की प्रतिज्ञा कही जायेगी।

यह भी पढ़ें:

शिक्षक अखिलेश चमोला बने पौड़ी जनपद के नशा उन्मूलन प्रभारी