Uttarakhand Board 10th and 12th exam results will be dcleared by next 15 days

Uttarakhand Board Exam 2021 Result : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम अगले 15 दिनों के अंदर घोषित कर दिया जायेगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अगले 15 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते इस साल उत्तराखंड में भले बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया हो लेकिन बोर्ड के रिजल्ट को बनाने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने के दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण इस साल बोर्ड परीक्षार्थियों को पास किये जाने पर सहमति बन चुकी है। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड के अन्य कार्यों को गति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश के विकास कार्य, बच्चों की पढ़ाई आदि प्रभावित हुए हैं। शिक्षकों के अथक प्रयासों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई गयी है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना संक्रमण के चलते पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गई। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में न पड़े, इसके लिए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है। रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षाएं देने के इच्छुक होंगे, उनके लिए विभागीय स्तर पर अलग से विशेष योजना बनाई जा रही है।