पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम थैर में आयोजित रामलीला का मंचन आज राजतिलक के साथ समाप्त हो गया है। मीडिया प्रभारी महाराज सिंह नेगी ने बताया कि 24 वर्ष बाद थैर गांव में हुई रामलीला को देखने आसपास के गावों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
रामलीला मंचन में 90 प्रतिशत भूमिका मातृशक्ति ने निभाई, जो पट्टी असवालस्यू में ग्राम थैर में पहली बार हुआ है। रामलीला कमेटी की मुख्य आयोजिका शान्ति रावत ने बताया कि रामलीला के पात्रों ने दो वर्ष में जितना परिश्रम रिहर्सल में किया, वह उनके अभिनय में दिखा।
शान्ति रावत ने ग्राम सभा थैर के सभी भाई-बंधुओं और मातृशक्ति का रामलीला को सफल बनाने में मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष प्रभु रामचन्द्र जी की कृपा से इतनी भव्य रामलीला होगी कि जनता जिला पौड़ी भी देखने आएगी।
शान्ति रावत ने उत्तराखंड से बाहर रहने वाले ग्राम वासियों से अपील की कि वे अगले साल सपरिवार सहित अपने गांव में आएं और रामलीला का आनंद उठाएं। मीडिया प्रभारी महाराज नेगी ने जनता का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग और प्यार स्वरूप आशीर्वाद के लिए शब्दों की सीमा नहीं है।
महाराज नेगी ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र नेगी का सहयोग सराहनीय बताया, जो एक पंजिकृत संस्था के अध्यक्ष हैं। उनके माध्यम से मीडिया में जो प्रचार हुआ, रामलीला में चार चांद लग गए। शान्ति रावत ने सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया और अगले वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा रखती हैं।