Rotary Club Vaishali

नोएडा: रोटरी क्लब ऑफ वैशाली की नई चयनित टीम द्वारा रविवार को नोएडा के यश मेमोरियल स्कूल मे पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही इस भीषण गर्मी मे बच्चों की जरूरत को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए वाटर कूलर मशीन लगवाई गयी। जिसका उद्घाटन क्लब की प्रेजिडेंट शालू महाजन द्वारा रिबन काट कर किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने कहा कि बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें “गुड टच और बैड टच” के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय है। माता-पिता अपने बच्चों को Good Touch and Bad Touch के बारे में संकोच करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि आपने कभी सोचा है धरातल के मुद्दे जो आज भी अछूते हैं, उन पर समाज कोई ध्यान नहीं देता। और बच्चे डर के मारे घर पर नहीं बोलते हैं और मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होते रहते हैं, और धीरे-धीरे एक गंभीर अवसाद का शिकार होकर गंभीर अपराधों को जन्म देते है। जो जीवनपर्यन्त उनके व्यवहार मे परिवर्तित होता जाता है।

इन्ही मानसिक अवसाद से ज्यादातर बच्चे बचपन मे गुजरते हैं। जिसके लिए रोटरी क्लब वैशाली ने निश्चय किया है कि वह “गुड़ टच बैड टच” के माध्यम से बच्चो को समझाकर जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाएगी। ताकि बच्चो से बात कर इस तरह होने वाले कृत्यों पर पूर्ण लगाम लगे।

इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली की टीम से प्रेजिडेंट शालू महाजन, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकुल गर्ग, वीरेन्द्र रैना, आरती, रजनी जोशी, गीतिका, पीयूष, नितिन, अलका, वृद्धि, नेहा गोपाल, आशीष, अनिल आदि उपस्थित रहे।