8 to 14 years old players will get scholarship

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के उभरते खिलाड़ियों को सौगात मिलने जा रही है। उत्तराखंड सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू करने वाली है।

राज्य के खेल विभाग ने खेल कौशल विकसित किए जाने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने 1500 रुपए देने का निर्णय लिया है। राज्य में इस तरह हर साल आठ से 14 साल तक के कुल 3900 खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए बालक एवं बालिकाओं का चयन खेलों में प्रदर्शन के आधार पर एक साल के लिए किया जाएगा। जिसमे उनकी शारीरिक क्षमता जैसे स्पीड, स्टैमिना, स्ट्रेंथ का आंकलन केंद्र सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त मानकों के आधार पर किया जाएगा। हर स्कूल के चयनित छात्र, छात्राओं का न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षण होगा। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

न्याय पंचायत के बाद ब्लॉक स्तर पर और अन्तिम परीक्षण जनपद स्तर पर किया जाएगा। जनपद स्तर पर मेरिट के आधार पर हर आयुवर्ग में पहले 25 बालक एवं 25 बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए होगी, अगले साल छात्रवृत्ति के लिए फिर से सभी का परीक्षण होगा और नई मेरिट लिस्ट बनेगी।

इस आयुवर्ग के इतने खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

प्रदेश के हर जिले में 8 से 9 वर्ष के 25 बालक एवं 25 बालिकाओं, 9 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। इस तरह प्रदेशभर में कुल 3900 खिलाड़ियों को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।